बिजनौर जनपद में बीते 24 घंटेो में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आये है जिसमें से चांदपुर के सैंदवार गांव में एक ही परिवार के 4 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पाजितिव आने से इलाके में हड़कंप मच गया, बताते चले कि जनपद में कोरोना की। दस्तक के बाद से ही चांदपुर क्षेत्र मुझे लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहा है संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सकारात्मको को क्वारंटीन मेड, साथ ही प्रशासन ने सभी समितियों को बैठक के लोगो के इलाको को सील कर दिया, कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने के बाद अब जनपद में कोरोनाबन मामलो का आंकड़ा 300 पहुंच गया है जिसमें से अब तक 216 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके है जबकि 6 लोगो की मौत हो चुकी है वर्तमान में जनपद अब कुल 78 सक्रिय मामला है रह गई है हांलाकि जनपद में लगातार संदिग्ध लोगो की संख्या बढ़ रही है लेकिन अच्छी रिकवरी रेटिस की इस घड़ी में एक उम्मीद बरकरार रखी गई है