कोतवाली प्रभारी ने ग्रामीणों को किया जागरूक

0
251
नजीबाबाद के गांव घिसटपुरी में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नजीबाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में सी.सी.टी.वी. कैमरे जरूर लगवायें। बाज़ारों में जाते समय सतर्क रहें, हैलमेट लगाकर ही वाहन चलायें, अपने वाहनों में जीपीआरएस जरूर लगवायें। प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि उनका मकसद लोगों को जागरूक करना है जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इससे पूर्व नजीबाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश का गांव घिसटपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान गांव के गणमान्य लोग और पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।