कोतवाली देहात में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के पदाधिकारी एक ब्लड कैसंर पीड़ित के घर आर्थिक मदद और सहायता राशि देने पहुंचे , मामला कोतवाली देहात के गनौरा गांव का है दरअसल गांव निवासी तसलीम अहदम के पुत्र अनस को ब्लड कैंसर है संगठन के पदाधिकारियों को जब सोषल मीडिया के जरिये अनस की बीमारी और उसके परिवार की आर्थिक स्थिति का पता लगा तो संगठन के पदाधिकारी अनस के घर पहुंचे और उन्हे खाद्य सामग्री और 5 हज़ार रूप्ये की आर्थिक मदद दी