थाना कांठ क्षेत्रान्तर्गत इण्टर कॉलेज में नकबजनी की हुई घटना का थाना कांठ पुलिस टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुये 01 अभियुक्त फुरकान पुत्र मेंहदी हसन को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त एक हथोडा, एक सब्बल, एक छेनी, एक सरिया व एक सरिया मोडने के उपकरण बरामद किए गए। अभियुक्त फुरकान के कब्जे से कालिज की चोरी के 90,000 रुपये बरामद किए गए। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त फुरकान ने बताया कि मैं डी एस एम कालिज में करीब 3-4 साल से आम के पेडो की रखवाली करता हूँ और साइकिल स्टैण्ड भी चलाता हूँ। कालिज के कार्यालय में भी मेरा आना-जाना रहता है। दिनांक 18.05.24 को कालिज बन्द होने से पहले मैंने कॉलेज के एक बाबू के पास में कॉलेज के छात्रो की फीस के रूपये देख लिये थे, जो उन्होने मेरे सामने अपनी अलमारी मे रखे थे। पैसे को देखकर मेरे मन मे लालच आ गया था। मैं कर्जदार भी था, तब मैंने दिनांक 19.05.24 की रात्रि में मौका देखकर ऑफिस की दीवार में कुम्बल लगाकर अलमारी तोडकर अलमारी मे रखे 1,50,000/- रूपये चोरी कर लिये थे। जिसमें से मैंने 60,000/- रूपये कर्जदारो के दे दिये थे। बाकी शेष बचे 90,000/- रूपये मेरे पास से बरामद हुए है।
मुरादाबाद से कुनाल चंद्रा की रिपोर्ट।