ताज़ा खबरेंबिजनौर कैंप लगाकर बनाये जायेगें आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड द्वारा abhitaknews - सितम्बर 24, 2019 0 252 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर में आज आयुश्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की प्रथम वर्शगांठ मनाई गई, कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव, आयुश्मान नोडल अधिकारी डा. पीआर नायर, एसीएमओ डा. निगम, सहित योजना से जुड़े अधिकारी कर्मचारी और भारी संख्या में लाभार्थी भी षामिल हुए, कार्यक्रम के दौरान बीसीपीएम आयुश्मान मि़त्रो और आषाओं को सम्मानित भी किया गया, बताते चले कि योजना के अंर्तगत अब तक एक लाख 56 हज़ार से अधिक गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके है साथ 10 हज़ार लंबित पड़े कार्डो को जल्द बनाया जायेगा, इसके अलावा आगामी 30 सितंबर को सभी नगरपालिकाओं एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर षिविर लगाकर भी गोल्डर कार्ड बनाये जायेगें