कृषि बिलों से नाराज़ किसान ने नष्ट की अपनी फसल

0
244
जनपद बिजनौर के चांदपुर में कृषि बिलों से नाराज किसान यूनियन से जुड़े एक किसान ने अपनी गेहूं की 6 बीघा फसल को नश्ट कर दिया। दरअसल बिजनौर के गांव कुलचाना निवासी किसान का कहना है कि उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है और अब जो सरकार द्वारा तीन नए कृषि कानून बनाये गये हैं वह भी किसान विरोधी हैं। इसी के विरोध में किसान ने अपनी गेहूं की 6 बीघा फसल को नष्ट कर दिया।