नजीबाबाद में गुरूद्वारे के करीब स्थित पुलिया पर कोरोना महामारी के चलते भी लोग कूड़े के बीच रहने को मजबूर हैं। दरअसल पिछले कई दिनों से गुरूद्वारे के निकट स्थित पुलिया पर कूड़े का ढेर लगा है जिससे स्थानीय लोगों में नगर पालिका के खिलाफ रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कूड़ा नही उठाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक ओर जहां लोग कोरोना की बीमारी से परेशान है वहीं गंदगी के ढेर से निकलती बदबू ने भी जीना मुहाल किया हुआ है। लोगों का आरोप है कि नगर पालिका से शिकायत करने के बाद वहां से थोड़ा कूड़ा उठा लिया जाता है बाकी वहीं पड़ा सड़ता रहता है। गौरतलब बात यह है कि इस महामारी के दौर में भी नगर पालिका की लापरवाही से स्थानीय लोगों में बीमारी का खतरा बना हुआ है लेकिन नगर पालिका इसकी कोई सुध नही ले रही है।