कूड़े के ढेर दे रहे बीमारियों को दावत

0
370

जनपद संभल के गांव खानपुर बन्द में जगह जगह बिखरे कूड़े के ढेर स्वच्छता अभियान को मुंह  चिढ़ा रहे हैं। गांव में सफाई कर्मी नजर तो आते हैं पर कुछ जगहों पर सफाई कर चले जाते हैं। सफाई नहीं होने से गांव में  मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसका खामियाजा ग्रामीणों  को भुगतना पड़ रहा है। गांव में  नियमित रूप से सफाई नही कराए जाने से जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। वहीं नाले-नलियों  में भी कूड़ा भरा होने के कारण जाम हो गई है और नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। गंदगी से परेशान ग्रामीण कई बार सरपंच और जिम्मेदार लेागों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन साफ-सफाई पर किसी ने भी ध्यान नही दिया है। ग्रामीणों ने सरपंच और ग्राम सचिव से गांव में नियमित सफाई कराये जाने की मांग की है।