कुश्ती में गोल्ड जीतकर जनपद का नाम रोशन किया

0
288
नजीबाबाद में उस्ताद शोएब खान के तत्वाधान में कुश्ती के अखाड़े का आयोजन किया गया। अखाड़े में पहंुचे मुख्य अतिथि नजीबाबाद के पूर्व चेयरमैन मौअज्ज़म खां और उनके पुत्र ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर राज्य यूथ गेम प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर आये नजीबाबाद निवासी फैज़ान को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए अखाड़े के पहलवान शोएब खान ने कहा कि युवाओं को धूम्रपान से दूर रहना चाहिए और पौष्टिक आहार लेकर अपने शरीर को मजबूत बनाने पर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन सद्दाम पहलवान ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।