चांदपुर तहसील क्षेत्र के गांव ताहरपुर के जंगल में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक आवारा पशु 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया। फायरब्रिगेड की टीम ने पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए पशु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
दरअसल गांव के किसान नरेश के खेत में 30 फीट गहरा कुआं है, जहां खेत में घास चरने गया एक आवारा पशु कुएं में गिर गया। जब किसान अपने खेत पर पहुंचा तो उसने पशु को कुएं में गिरा देखा जिसके बाद आस-पास खेत पर काम कर रहे लोग भी इकट्ठा हो गये और ग्रामीणों ने पशु की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने 1 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए पशु को बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया।