कीमती लकड़ी चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

0
291

जनपद बिजनौर की थाना नगीना देहात पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने जंगल से कीमती लकड़ी चोरी कर बेचने वाले शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके कब्ज़े से लकड़ी काटने के उपकरण बरामद किये।
दरअसल जनपद बिजनौर के पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार जनपद भर में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगीना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी से कीमती लकड़ी काटकर बेचने वाले 05 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्ज़े से काटी गई 09 बोटे शीशम की लकड़ी, लकड़ी काटने के उपकरण, महिन्द्रा पिकअप गाड़ी तथा अवैध शस्त्र आदि बरामद कर लिये गये हैं।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी छिपे लकड़ी काटते हैं तथा लकड़ी को महंगे दामों पर अन्य जनपद में बेच देते हैं।
अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।