चांदपुर की भाजपा विधायक को शायद आज उस जनता का दर्द समझ में आया हो गया, जो जनता रोज़ाना काम काज के लिये टूटी सड़को से गुजर कर परेशान होते रहते है और सड़को के निर्माण के लिये जनप्रतिनिधियों और सरकारी दफ़्तरो के चक्कर लगा लगा कर जूत चप्पल घिसते रहते है दरअसल चांदपुर विधायक कमलेश सैनी आज जलीलपुर खानपुर खादर क्षेत्र में बाढ़ का पानी उतरने के बाद एक बार फिर इलाके का दौरा करने पहुंची , इस दौरान उन्होने बाढ़ के पानी से टूटी हुई सड़को का मुआयना भी किया, मुआयने के दौरान खददन ख्याली जाते समय टूटी हुई सड़क पर विधायक कमलेश सैनी की गाड़ी कीचड़ में फंस गई, घंटो की मशक्कत के बाद ग्रामीणो ने ट्रैक्टर की मदद से विधायक की गाड़ी को निकाला, लोगो ने शिकायत की की इसी रास्ते से रोज़ाना बच्चो की स्कूल वैन सहित कई गाड़िया निकलती है लेकिन रास्ता बदहाल होने के कारण अब बच्चो को भी स्कूल आने जाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणो की शिकायत सुनने के बाद विधायक ने अधिकारियों को फोन पर ही सड़को को जल्द से जल्द बनवाने के निर्देश दिये और सड़को को ठीक कराने का आश्वासन दिया, अब देखना है कि बदहाल सड़को को बनवाने की मांग कर रही इन गांवो की जनता को सड़को का तोहफा मिलेगा भी या इस बार भी सिर्फ आश्वासन से ही काम चलाना पड़ेेगा