
बैठक में सड़क किनारे बाजार में अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए भी निर्देशित किया गया। आयोजित बैठक को सम्बोधित करते एसडीएम धामपुर विजय वर्धन तोमर व सीओ अतुल प्रधान ने सभी ट्रांसपोर्टरो से चौराहे पर बसे टैम्पू व ईरिक्शा आदि न खड़ा करने व फल ठेले वालो से चौराहे पर ठेले न खड़े करने व नगर पालिका की ओर से निर्धारित स्थान पर ठेले लगाने को कहा गया। साथ ही अतिक्रमण हटाने को लेकर एक दिन का समय दिया गया है नहीं हटाने पर प्रशासन अतिक्रमण को हटाने का काम करेगा। वही आगुन्तक दुकानदार, वाहन चालकों ने अपनी समस्याओ को अधिकारीयो के बीच रखा। इस अवसर पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह के अलावा संजीव अग्रवाल, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।