किसान सम्मान रैली का आयोजन

0
300
बिजनौर मे भाकियू के बुलावे पर किसान सम्मान बचाओ रैली का आयोजन किया गया है। किसान रैली थाना शहर कोतवाली इलाके के खरक गाँव मे आयोजित की गयी है। इस रैली के मुख्य अतिथि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत थे। किसान सम्मान बचाओ रैली मे नरेश टिकैत का स्वागत किया गया।
नरेश टिकैत ने बिजनौर पहुंचकर सबसे पहले पूर्व पीएम किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पहुंच कर माल्यार्पण किया । वही मीडिया से बात करते हुए उन्होने बताया कि बिजनौर हमारा घर है और हम अपने घर आये है दरअसल पिछले दिनों किसानो का बिजली अफसरों से विवाद हो गया था। जिसमे तीन किसान जेल गए थे वो निर्दाेष थे और बिजली अफसर रात मे घरो मे बिजली चेकिंग करने जाते है वह गलत है किसानो का विवाद नहीं हुआ था बल्कि बिजली अफसर के चोट गिरने के कारण आई थी। किसानो पर दर्ज कराया गया मुकदमा गलत है। वही नरेश टिकैत ने यूपी की बिजली को सबसे महंगी बताया है जबकि हरियाणा, और उत्तराखंड मे बिजली के दाम बहुत कम है और पंजाब मे बिजली फ्री है. सीएम योगी के फ्री बिजली के वादे के सवाल पर बोले कि वादे तो बहुत किये थे लेकिन पूरे नहीं किये हमें फ्री बिजली नहीं चाहिए लेकिन दाम सही ले लो। किसान के मान सम्मान से खिलवाड़ नहीं होने देंगे हमारी सरकार को चेतावनी है। योगी सरकार मे किसानो को बिजली बहुत मिल रही है हम इसकी तारीफ करते है लेकिन किसानो पर भार नहीं डाला जाये।