ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर किसान सम्मान निधि को लेकर सतर्क हुए द्वारा abhitaknews - मई 6, 2022 0 292 FacebookTwitterPinterestWhatsApp चांदपुर मे किसान सम्मान निधि के अपात्र किसानों द्वारा ली जा रही किसान सम्मान निधि को लेकर सतर्क हुए शासन ने सोशल ऑडिट के माध्यम से अपात्र किसानों को तलाशने का काम शुरू किया है। शासन की पहल पर तहसील मुख्यालय पर एक दिवसीय सोशल ऑडिट प्रशिक्षण का आयोजन कर राजस्व विभाग विकास विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ग्राम पंचायत को खुली बैठक बुलाकर उनमें पात्रों का चयन करने के निर्देश दिए गए हैं। उधर उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा ने बताया है कि ग्राम पंचायत खुली बैठक बुलाकर उनमें किसान सम्मान निधि ले रहे किसानों की सूची पढ़कर सुनाई जाएगी ऐसे किसान जिनकी मृत्यु हो चुकी है या योजना के पात्र हैं उनके नाम सूची से नाम अलग कर दिए जाएंगे। कृषि विभाग से योगेंद्र पाल सिंह विशेष वस्तु विशेषज्ञ व सचिन कुमार विशेष वस्तु विशेषज्ञ आदि मौजूद रहे।