सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए कृषि बिलों का विरोध रूकने का नाम नही ले रहा है। किसान नये-नये तरीकों से कृषि बिलों का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में अपनी खड़ी फसल जोतकर कृषि कानूनों का विरोध आजकल ट्रेंडिंग में चल रहा है। ऐसा ही एक मामला जलीलपुर ब्लाॅक के गांव माहू से सामने आया है जहां गांव निवासी किसान सुनील कुमार यादव ने कृषि बिलों के विरोध और विभिन्न मांगों को लेकर अपनी चार बीघा गेहूं की लहलहाती फसल को जोतकर नष्ट कर दिया। किसान का कहना है कि जब तक सरकार किसानों की मांगों को नही मान लेती तब तक विरोध इसी तरह जारी रहेगा।