ताज़ा खबरेंबिजनौर किसान के खेत में लगी आग द्वारा abhitaknews - फ़रवरी 26, 2021 0 251 FacebookTwitterPinterestWhatsApp सर्वजन कल्याण सेवा समिति द्वारा जन जाति उत्थान हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए रास्ट्रीय महासचिव एसएस चैहान के नेतृत्व में नगीना के ग्राम कुआखेड़ा में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गांव वासियों की असुविधाओं का जाज़ा लेते हुए गांव के विकास हेतु उचित कदम उठाने पर चर्चा की गई। इसी दौरान एचटी एलटी लाईन के आपस में टकराने से एक किसान के खेत में आग लग गई। मौके पर मौजूद सर्वजन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने अविलंब आग पर काबू पा लिया और किसान की लाखों रूप्ये की फसल को जलने से बचा लिया। जिसके बाद किसान ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और समिति के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।