किसान कल्याण केन्द्र का शिलान्यास

0
434

बढ़ापुर क्षेत्र से भाजपा विधायक कुंवर सुशान्त सिंह द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत मल्टीपरपज सीड स्टोर एंड टैक्नोलाॅजी डेसीमिनेशन सैंटर का शिलान्यास किया गया। बताया जा रहा है कि इस स्टोर की कुल लागत करीब 80 लाख रूप्ये है। इस केन्द्र में बीच गोदाम, कृषि रक्षा रसायन गोदाम, सभागार एवं बीज भण्डार सहित कृषि रक्षा ईकाई प्रभारियों के कार्यालय प्रस्तावित है। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक बिजनौर के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद बिजनौर में यह चैथा किसान कल्याण केन्द्र है जिसका निर्माण कराया जा रहा है। वहीं विधायक कुंवर सुशान्त सिंह ने इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकासखंड कोतवाली में जर्जर हो चुके बीज भंडार के स्थान पर नए किसान कल्याण केन्द्र के निर्माण से उन्हें प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने बताया कि नए केन्द्र के निर्माण के पश्चात किसानों को कृषि निवेश प्राप्त करने में सुविधा होगी साथ ही किसानों को कृषि संबंधी योजनाओं की अधिक जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर कृषि विभाग के विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।