किसानो ने तहसील में जड़ा ताला

0
270

 

 

 

चांदपुर में बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर आक्रोशित किसानो ने आज तहसील खुलने से पहले ही तहसील परिसर पर कब्ज़ा कर लिया और तहसील के सरकारी कार्यालयो पर ताले जड़ दिये, अधिकारियों ने कई बार किसानो ने ताले खोलने की मिन्नते की लेकिन गुस्साये किसानो ने किसी की एक न सुनी, तहसील में तालाबंदी होने से प्रषासनिक कार्य ठप हो गये, तालाबंदी के बाद किसान हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गये, धरनारत किसानो में से आधा दर्जन किसानो की तबीयत बिगड़ गई, मौके पर पहंुची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किसानो को इलाज किया, उधर बार एसोसिएशन के वकीलो ने भी किसानो को समर्थन दे दिया और न्यायिक कार्यो से विरत हो गये, बताते चले कि बीते दिनो हुई महापंचायत में किसानो को 15 जनवरी तक भुगतान का आष्वासन दिया गया था लेकिन किसानो ने किसी की एक बात नही सुनी और तहसील में ताला बंदी कर डाली