बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर बीते दिनो आजाद किसान यूनियन के बैनर तले किसानो ने कलैक्टेट में प्रदर्शन किया था और पुलिस ने किसानेा पर वाटर कैनन और जमकर लाठियां बरसाई थी वही दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानो ने बकाया गन्ना भुगतान की ही मांग को लेकर कलैक्ट्रेट को घेर लिया और जोरदार प्रदर्शन करने लगे बताते चले कि जनपद की चंादपुर और बिजनौर चीनी मिल पर किसानो का पिछले साल का लगभग 62 करोड़ रूप्यें बकाया है बकाया गन्ना भुगतान की मांग केा लेकर प्रदर्षन कर रहे किसानो और पुलिस कर्मियों के बीच कलैक्ट्रेट में एक बार फिर झड़प देखने को मिली, किसानो के प्रदर्षन को लेकर कलैक्ट्रेट में भारी पुलिस बल की तैनाती रही