बिजनौर कलैक्ट्रेट में उस वक्त हंगामा कट गया, जब अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन के झंडे तले भारी संख्या में किसानो ने कलैक्ट्रेट पर धावा बोल दिया, बताते चले कि थाने से किसान का ट्रैक्टर चोरी होने, किसानो को बकाया गन्ना भुगतान न होने और किसानो का शोषण करने सहित कई मांगो को लेकर किसानो ने महापंचायत का ऐलान कर रखा था, जिसके तहत आज भारी संख्या में आज किसान अपने ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ बिजनौर कलैक्ट्रेट पहंुचने लगे, किसानो की महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन ने पहले से ही इंतजाम कर रखे थे, कलैक्ट्रेट परिसर केा छावनी में तब्दील कर दिया गया था, और नुमाईष ग्राउंड से कलैक्ट्रेट तक कई जगहो पर बैरिकेटिंग लगा रखी थी लेकिन किसानो ने जैसे ही कलैक्ट्रेट की ओर कूच गया, भारी संख्या में तैनात पुलिस कर्मियों ने किसानो का रोकने का प्रयास किया, इस दौरान किसानो और पुलिस के बीच जमकर नोंकझोंक और धक्का मुक्की हुई, जिसके बाद किसान बैरिकेटिंग को रौंदते हुए आगे बढ़ गये और कलैक्ट्रेट में हल्ला बोल दिया, किसानो के बढ़ते दबाब को देखते हुए पुलिस के पसीने छूट गये और किसानो के सामने बेबस पुलिस को पीछे हटना पड़ा, जिसके बाद किसानो दर्जनो वाहनो और पषुओं के साथ कलैक्ट्रेट पहंुच गये, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेैत ने पुलिस द्वारा तोड़े गये किसानो के ट्रैक्टरो को सही कराने की मांग की साथ ही ट्रैक्टरो को सही न कराने पर कलैक्ट्रेट में ही आग लगाने की चेतावनी भी दे डाली।