ताज़ा खबरेंबिजनौर किसानो को जागरूक करने के लिये गोष्ठी का आयोजन द्वारा abhitaknews - नवम्बर 16, 2019 0 256 FacebookTwitterPinterestWhatsApp किसानो को जागरूक करने के उद्देश्य से धामपुर निवासी योगेष गोयल के कृशि फार्म हाऊस पर कस्टम हायरिंग सैंटर एवं किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कस्टम हायरिंग सैंटर और कृशि एवं किसान कल्याण विभाग के संयोजन में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे संयुक्त सचिव कृशि भारत सरकार आश्विन कुमार ने किसानो को जागरूक करते हुए किसानो को आधुनिक कृशि से खेती की आय बढ़ाने और लागत में कमी लाने के उपायो की जानकारी दी, इसके अलावा उन्होने ने किसानो को पुराली को जलाने के बजाय पुराली को खेत ही मिलाकर खाद्य बनाकर लाभ उठाने का आहवान किया, जागरूकता कार्यक्रम में भारी संख्या में किसानो ने पहुंचकर लाभ उठाया