बिजनौर में आज दिन दहाड़े ही अचानक ही मौसम का मिज़ाज कुछ ऐसा बदला की दिन का उजाला काले बादलो की घनघोर घटा में दब गया और आसमान में अधियारा छा गय, देखते ही देखते तेज हवायें चलने लगी और आसमान से मूसलाधार बारिश के साथ आफत के ओले गिरने लगे, मौसम ने अचानक बदली करवट से जहां लोगो को रूकने पर मजबूर कर दिया वहीं तेज हवाओं के साथ झमाझमा बारिश और ओलावृष्टि से किसानो के चेहरे पर मायूसी छा गई, दरअसल इस वक्त किसानो की धान की तैयार फसल खेतो में खड़ी है ऐसे समय में ओलावृष्टि से किसान की खून पसीने से सींचकर तैयार की गई फसल बर्बादी की कगार पर पहुँच गई, बेमौसम हुई बरसात से सर्दी ने भी दस्तक दे दी, तेज हवायें और बारिश अपने साथ माहौल में ठिठुरन भी छोड़ गई, अचानक बदले मौसम के मिज़ाज को हर कोई कोतूहल की नज़रो से देख रहा था, फिलहाल इस बारिश और ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान धरतीपुत्रो को हुआ है पहले ही बकाया गन्ना और सरकारी नीतियों की मार झेल रहे किसाने के माथे पर अब धान की फसल को लेकर चिंता की लकीरे पड़ गई,,,,,,,,,,,
वही तेज आंधी तूफान ओर बारिश के चलते स्योहारा में ठाकुरद्वारा रोड पर यूकेलिप्टिस का पेड़ गिर गया, पेड़ घर के बाहर बंधी भैंस के उपर जा गिरा, जिससे भैंस की मौत हो गई, जबकि धामपुर मुरादाबाद रोड पर पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाऊस के बाहर नीम का विशालकाय पेड़ गिरने से रोड पर यातायात बाधित हो गया, जेसीबी की मदद से पड़ हटवाया गया जिसके बाद यातायात सुचारू करा गया