किसानो के जलप्रदर्शन में पहुंचे भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत

0
254
बिजनौर में बाढ़ से फसलो को हुए भारी नुकसान से नाराज़ मंडावर क्षेत्र में पिछले 5 दिनो से चल रहे जल प्रदर्षन में आज भाकियू के राश्ट्रीय प्रवक्ता चैधरी राकेष टिकैत भी पहुंचे , किसानो के धरने में राकेष टिकैत के पहुँचने पर पुलिस अधीक्षक एसडीएम सदर, और पीडब्ल्यू डी के अधिकारी भी मौके पर पहंुचे, किसानो का कहना है कि हर साल बरसात के दिनो में गंगा का जलस्तर बढ़न्े से इलाके में पानी आने से फसले बर्बाद हो जाती है और हज़ारो एकड़ खेती और जमीन भी खत्म हो जाती है इसलियें किसानो ने गंगा किनारे तटबंध और गंगा पर पुल बनाने की मांग की है किसानो की मांग पर गंगा पर पुल बनाने, 61 करोड़ का बिल साथ ही बाढ़ के कारण लगातार हो रहे कटान को रोकने के लिये स्टड लगाये जाने व अन्य मांगो को प्रषासन द्वारा स्वीकार कर लिया गया है