किसानो का चक्का जाम

0
260
कृषि विधेयको के विरोध को लेकर एक तरफ जहां पंजाब हरियाणा के किसानो ने दिल्ली कूच किया वहीं इन अध्यादेशो के विरोध को लेकर और दिल्ली में किसानो को रोकने को लेकर उत्तरप्रदेश में भी किसानो में रोष व्याप्त हो गया, मामले को लेकर बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन ने जिले भर में चक्का जाम कर दिया, बिजनौर बैराज से लेकर मुरादाबाद बार्डर और चांदपुर से लेकर अफजलगढ़ तक जगह जगह किसानो ने सड़को को घेर लिया और चक्का जाम कर दिया, हांलाकि भारतीय किसान यूनियन ने जिले में कुल 11 पांईट चक्का जाम के लिये चिहनित किये थे लेकिन कृषि अध्यादेशो के विरोध और दिल्ली पहुंचे किसानो को रोकने के विरोध को लेकर जगह जगह किसान सड़को पर दिखाई दिये, किसानो ने सरकार पर हटधर्मिता से काम करते हुए किसान विरोधी बिल लाने का आरोप लगाया।
किसान ट्रैक्टर ट्रालियों और बड़े वाहनो में बैठकर सड़को पर पहुंच गये और सड़क के बीचोबीच अपने वाहन खड़े करके दोनो ओर का ट्रैफिक जाम कर दिया
किसानो का कहना कि सरकार को पहले इन बिलो को लेकर किसानो को विश्वास में लेना चाहिये, बिल में व्याप्त किसान विरोधी खामियों को दूर करना चाहिये उसके बाद इन बिलो को लाना चाहिये था,जाम में फंसकर लोगो को भी काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा, शादी के सीजन में कई बाराते भी जाम में फंसी रही, बिजनौर में ऐसा ही एक नज़ारा देखने को मिला जहां दूल्हे के साथ पूरी बारात ही जाम में फंस गई, दरअसल उत्तराखंड के रूद्रपुर से मेरठ एक बारात जा रही है थी लेकिन किसानो के जाम के चलते बारात जाम में ही फंस गई, बारातियों के साथ साथ दूल्हा भी घंटो जाम में फंसा रहा
उधर किसानो के चक्का जाम में उस वक्त एक और तस्वीर देखने को मिली, जब नजीबाबाद में किसानो के जाम में फंसी बारात से अचानक दूल्हा आकर किसानो के बीच धरने पर बैठ गया, बारात के साथ दुल्हन लेने जा रहे दूल्हे ने किसानो के बीच धरने पर बैठकर कहा कि शादी तो है लेकिन उससे पहले वह भी एक किसान है इसलियें वो भी किसानो के हक की लड़ाई में साथ है
कुल मिलाकर किसानो के जाम ने कई घंटे जनपद में वाहनो की रफ़्तार रोक कर रखी, जनपद की लगभग सभी मुख्य सड़को पर किसानो का कब्जा रहा, किसानो के चक्का जाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी भारी पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाले दिखे