बिजनौर में राष्ट्रीय किसान मज़दूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलैक्ट्रेट पर पहुंचकर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि भीषण गर्मी पड़ रही है और बरसात का भी कोई पता नही है ऐसे में किसान को अपने खेतों की सिंचाई करने के लिए बिजली की आवश्यकता होती है लेकिन विद्युत व्यवस्था प्रदेश में एकदम चैपट हो गई है। लगातार बिजली में चलती ट्रिपिंग के कारण किसान खेतों में पानी नही दे पा रहा है। साथ ही किसानों ने गन्ने का बकाया भुगतान कराये जाने की भी मांग की। इस दौरान किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।