किसानों ने कृषि बिलों के विरोध का अपनाया नया तरीका, अब जनपद बिजनौर की नगीना तहसील निवासी किसान ने नश्ट की गेहूं की 4 बीघा फसल। फसल नष्ट करने वाले किसान का कहना है कि बीते दिन जब कुलचाना गांव निवासी किसान साहित ने अपनी फसल को नष्ट किया था तभी उसने भी अपनी गेहूं की खड़ी फसल को नष्ट करने का ऐलान कर दिया था। इसी के चलते नगीना तहसील के गांव तेलीपुरा निवासी किसान टोनी ने अपनी लहलाती गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया। किसान ने कहा कि जब तक सरकार इन तीनों कृषि कानूनों को वापस नही लेती तब तक विरोध जारी रहेगा। साथ ही किसान ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो एक साल की पूरी फसलों को भी आग के हवाले कर दिया जायेगा उधर किसानों द्वारा अपनी लहलहाती फसलों को जोतने के मामले को लेकर भाकियू के युवा प्रदेष अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी किसान अपनी फसल को नष्ट न करे। साथ ही दिगम्बर सिंह ने ये भी कहा कि राकेश टिकैत जी के आदेश का इन्तेज़ार करें, राकेश जी के आह्वान पर किसान अपनी खड़ी फसलों में आग भी लगा देंगे।