किसानों की अस्थियों का कलश पहुंचा अफज़लगढ़

0
285

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई घटना में मारे गये किसानों की अस्थियों का कलश अफज़लगढ़ पहुँच गया है जहां अफज़लगढ़ के गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा में कलश को सुरक्षित रखा गया। इस मौके पर भाकियू नेता सरदार अजविंदर सिंह ने बताया कि 19 अक्टूबर को अस्थित कलश यात्रा ब्लाॅक क्षेत्र के किसानों के दर्शनार्थ विभिन्न गांवों से निकाली जायेगी जहां क्षेत्र के किसान स-सम्मान उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद भर में भ्रमण के उपरांत आगामी 24 अक्टूबर को बिजनौर की गंगा बैराज मे पूर्ण विधि विधान के साथ अस्थियों का विसर्जन किया जायेगा। इस दौरान अजविंदर सिंह, मुख्तियार सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।