अफज़लगढ़ क्षेत्र के अलग-अलग गांव में निवास करने वाले ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।
दरअसल रामगंगा नदी से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि गांव आलमपुर गांवड़ी सहित भज्जावाला, माननगर, भूतपुरी, मनोहरवाली और रफेतपुर हुलास सहित आधार दर्जन से अधिक गांव के किसानों की खेती रामगंगा नदी के दूसरे छोर पर है। आरोप है कि सिंचाई विभाग द्वारा एक सप्ताह पूर्व रामगंगा नदी में पानी छोड़ दिया गया था। पानी की निकासी लगातार जारी है जिसके कारण किसान खेतों तक नही पहुंच पा रहे हैं। बताया जाता है कि किसानों की गन्ने की फसल एक सप्ताह से खेतों में कटी हुई है। समय पर शुगर मिल तक गन्ने की फसल न पहुंच पाने के कारण गन्ने की पर्चियां कैंसिल हो गई हैं। लेकिन नदी में पानी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण किसान अपने खेतों की कटी फसल को निकाल नही पा रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस समस्या से सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन कोई उनकी बात सुनने को तैयार नही है। किसानों ने आला अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेकर समस्या का समाधान कराया जाये।