किशोरों के टीकाकरण के लिए कैंप का आयोजन

    0
    279

    राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविरों की श्रंखला में चांदपुर के हिन्दू इंटर काॅलेज के प्रांगण में 15 से 18 वर्ष तक के किशोंरों के टीकाकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ चांदपुर उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा ने फीता काटकर किया। इस दौरान 15 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं का कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा ने किशोरों से अपील करते हुए कहा कि 15 से 18 वर्ष तक के सभी किशोर-किशोरियों कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना को भगाना है तो कोरोना वैक्सीन लगवाना भी आवश्यक है। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी के.पी. सिंह व प्रधानाचार्य रविन्द्र शर्मा आदि सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम और समस्त काॅलेज स्टाफ मौजूद रहा।