काष्ठकला उद्यमी ने जरूरतमंदो को बांटे लिहाफ

0
249
कड़ाके की सर्दी और षीतलहर को देखते हुए नगीना में राॅयलवुड क्राफ्ट के स्वामी और समाजसेवी जुल्फिकार ने हर साल की तरह इस साल भी जरूरत मंदो को लिहाफ वितरित किये, समाजसेवी जुल्फिकार पिछले 24 वर्शो से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है जिसके चलते इस साल भी उनके द्वारा 250 जरूरतमंद लोगो को लिहाफ वितरित किये गये