मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंतर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं को सम्मानित, सशक्त और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से संचालित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला बिजनौर में कुमारी काकुल वर्मा को सांकेतिक रूप से जिलाधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी के आसन पर बैठने के बाद उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें बहुत अच्छा एहसास हो रहा है और भविष्य में वह जज बनना चाहती हैं।
मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत नायिका के रूप में कुमारी आरती सिंह को मुख्य विकास अधिकारी, कुमारी गरिमा चैधरी को जिला पंचायत राज अधिकारी, कुमारी सानिया अब्दुल्ला को समाज कल्याण अधिकारी तथा कुमारी मारिया को जिला प्रोवेशन अधिकारी बनाया गया। सभी बालिकाओं ने अपने अपने सांकेतिक पदों पर कार्य करते हुए 01 दिन विभागीय कार्यों का संपादन किया तथा जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए उनके निस्तारण के आदेश भी दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी के.पी. सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।