कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

0
247
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आवाहन पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजनौर में प्रदर्शन करते हुए सरकार को घेरने का काम किया, कृषि कानून बिल को लेकर लगातार किसान दिल्ली की सड़कों पर मौजूद हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश के कई किसान दल आजकल दिल्ली में कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद और विधायकों को घेरने का काम किया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली और ताली बजाकर सड़क पर उतर कर बसपा सांसद मलूक नागर के घर पर जाकर प्रदर्शन किया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सांसद और विधायक इस आंदोलन में किसी भी तरह से किसानों की कोई मदद नहीं कर रहे हैं, और ना ही इस आंदोलन में सांसद या विधायक सामने नही आ रहे हैं। इसी को लेकर बिजनौर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बसपा सांसद के घर पर थाली बजाकर अपना विरोध जताया।