कल बिजनौर के नजीबाबाद रोड पर वेयरहाउस में सुबह 8ः00 बजे से डाक पत्र एवं ईवीएम मशीन की मतगणना शुरू होगी।

0
350
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर कल बिजनौर के नजीबाबाद रोड पर वेयरहाउस में सुबह 8ः00 बजे से डाक पत्र एवं ईवीएम मशीन की मतगणना शुरू होगी। इस मतगणना को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ईवीएम की निगरानी के लिए वेयरहाउस में 14 फरवरी से बैठे हुए हैं। साथ ही समाजवादी पार्टी के सभी 8 विधानसभा के प्रत्याशी आज मतगणना को लेकर डीएम बिजनौर से मिलकर निष्पक्ष मतगणना कराने की बात कहीं है।डीएम और एसपी ने सभी राजनीतिक पार्टियों को आश्वस्त करते हुए कल होने वाली मतगणना को लेकर पूरी तरीके से निष्पक्ष व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना की बात कराने की बात कही है।
बिजनौर की 8 विधानसभाओं की मतगणना कल बिजनौर के वेयरहाउस में सुबह 8ः00 बजे से शुरू होगी। इस मतगणना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। उधर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार ईवीएम मशीन की निगरानी करने के लिए वेयरहाउस पर बैठे हुए हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह लगातार ईवीएम मशीन की 14 फरवरी से निगरानी कर रहे हैं। डीएम उमेश मिश्रा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कल होने वाली मतगणना की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। सुबह 8ः00 बजे से डाक पत्र व ईवीएम की मतगणना शुरू हो जाएगी। साथ ही मतगणना स्थल पर चार कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की व स्थानीय पुलिस को मतगणना स्थल पर लगाया गया है। किसी भी तरीके की कोई चूक ना हो इसके लिए सीसीटीवी फुटेज व कैमरा के माध्यम से मतगणना स्थल पर नजर रखी जाएगी। कहीं भी अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा मतगणना स्थल पर कोई भी गड़बड़ी करने की या अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर मतगणना स्थल पर ऑब्जर्वर द्वारा भी होने वाली मतगणना में नजर रखी जाएगी।
बाईट- उमेश मिश्रा।डीएम
बाईट- सपा कार्यकर्ता