धार्मिकबिजनौर करबला के शहीदो की याद में निकाले गये मातमी जुलूस द्वारा abhitaknews - सितम्बर 11, 2019 0 265 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मोहर्रम की 10वीं तारीख पर जनपद में जगह जगह मातमी जुलूस निकाले गये, इस मौके पर धामपुर में नगीना रोड स्थित रसूलपुर सादात गांव में भी हर साल की तरह मोरर्हम पर मातमी जुलूस निकाला गया, इस दौरान करबला के षहीदो की याद में षोगवारो ने नंगे पैर अंगारो पर चलकर मातम किया और छुरियों से सीनाजनी कर करबला के षहीदो की याद में मातम मनाया, मातमी जुलूस में बड़े बड़े ताजिये भी निकाले गये, मातमी जुलूस को देखने के लिये दूर दराज के इलाको से भी लोग गांव पहंुचे,,,,,,,,,,, धामपुर के अलावा नहटौर में भी योमे आषूरा का मातमी जुलूस निकाला गया, जुलूस अपने परंपरागत मार्गो से होता हुआ करबला पहंुचकर सम्पन्न हुआ, मातमी जुलूस में षोगवारो ने सीनाजनी कर मातम मनाया और करबला के षहीदो को याद किया नगीना और कोतवाली देहात में भी हर साल की तरह षिया समुदाय के लोगो ने षांतिपूर्ण ढ़ंग से मातमी जुलूस निकाला, मातमी जुलूस में षिया समुदाय के लोगो ने सीनाजनी की, इस दौरान मातमी जुलूस में ताजिये भी निकाले गये, सुरक्षा लिहाज से जुलूस में भारी पुसिल और पीएसी बल तैनात रहा