कम लागत में गन्ने की पैदावार बढ़ाने के प्रति किसानो को जागरूकर करने के लिये धामपुर शुगर मिल द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया

0
296

वैसे तो गन्ना उत्पादन के मामले में उत्तरप्रदेश में बिजनौर जिले का नाम शीर्श पर है लेकिन गन्ना किसानो और अधिक सुदृढ़ बनाने और गन्ने पर आधारित किसानो की आय बढ़ाने के उददेश्य से जिले का गन्ना विभाग कोई कसर नही छोड़ रहा है जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह की अगुवाई में बिजनौर गन्ना क्षेत्र में बेहतरी की ओर अग्रसर है गन्ना क्षेत्र में और अधिक सुधार लाने के उददेश्य से धामपुर शुगर मिल के तत्वाधान में एक रैली का आयोजन किया गया, रैली का शुभारंभ जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने हरि झंडी दिखाकर किया, ये रैली गांव गांव जाकर किसानो को कम लागत में गन्ने की पैदावार बढ़ाने के तरीको के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेगी, साथ ही रैली के माध्यम से किसानो को गन्ना बुबाई में कम खर्चीली और आधुनिक तकनीको के बारे में जानकारी दी जायेगी, ताकि गन्ने की पैदावार और चीनी की परता बढ़ने से न तो मिल मालिको को नुकसान हो और गन्ना किसान भी अपनी गन्ना लागत को कम कर गन्ने पर आधारित आये को बढ़ा सके, धामपुर शुगर मिल के तत्वाधान में निकाली गई इस रैली के शुभारंभ कार्यक्रम मे फैक्ट्री मैनेजर विजय गुप्ता, गन्ना महाप्रबंधक आजाद सिंह, मनोज चौहान सहित भारी संख्या में मिल अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे