कमलेश तिवारी की हत्या का ऐलान करने वाला मौलाना गिरफ़्तार

0
261
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेष तिवारी की दो अज्ञात बदमाषो ने गोली मारकर और गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी, कमलेष तिवारी की हत्या के बाद बिजनौर के मौलाना अनवारूलहक की मुसीबते भी बढ़ गई, दरअसल 4 दिसंबर को 2015 में बिजनौर में मौलाना अनवारूलहक ने कमलेष तिवारी द्वारा मौहम्मद पैंगबर के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में कलैक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्षन किया था और कमलेष तिवारी का गला काट कर लाने वालो को 51 लाख का ईनाम देने का ऐलान किया था, लेकिन ऐलान के लगभग 4 साल बाद कमलेष तिवारी की अज्ञात बदमाषो ने हत्या कर दी, मामले को लेकर लखनऊ में कमलेष तिवारी की पत्नी की तहरीर पर मौलाना अनवारूलहक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया, उधर मौलाना को बिजनौर पुलिस ने नगीना थाना क्षेत्र से गिरफ़्तार कर लिया, दरअसल 2015 में हिन्दू समाज पार्टी नेता कमलेष तिवारी द्वारा मौहम्मद पैगंबर के खिलाफ एक विवादित बयान दिया गया था, जिसके बाद से ही मुस्लिम समुदाय में आक्रोष फैल गया था, बयान को लेकर बिजनौर में भी हज़ारो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने जोरदार प्रदर्षन किया था उस वक्त मौलाना अनवारूलहक ने ये ऐलान किया था कि जो कोई भी कमलेष तिवारी का सर काट कर लायेगा, उसे मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा 51 लाख का ईनाम दिया जायेगा, अपने इस बयान को लेकर मौलाना काफी चर्चा में आये थे, लेकिन अब कमलेष तिवारी की हत्या के बाद अब पुलिस ने मौलाना को गिरफ़्तार कर लिया, मौलाना की पत्नी गुलषन की माने तो उन्हे बयान के बारे में कोई जानकारी नही है परिजनो का कहना है कि पुलिस ने देर रात उन्हे गिरफ़्तार किया
पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया किया कमलेष तिवारी की हत्या का एलान कर इनाम की घोशणा करने वाले मौलाना अनवारूलहक और मुफ़्ती नईम काज़मी दोनो मोलानाओं को कल से ट्रेस किया जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने मौलाना अनवारूलहक, मुफ्ती नईम काजमी और उनके साथी खुर्षीद को हिरासत में लिया है
उधर कमलेष तिवारी की हत्या के बाद बिजनौर में भी हिन्दू संगठनो में रोश व्याप्त है बिजनौर में षिवसैनिको ने जोरदार प्रदर्षन करते हुए कमलेष तिवारी के हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग की, साथ ही कमलेष तिवारी की हत्या करने पर ईनाम देने का फतवा जारी करने वाले मौलानाओं पर भी सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की
उधर कमलेष तिवारी के हत्याकांड मामले में राजनीतिक दलो ने भी अपने अपने हिसाब से राजनीति चमकानी षुरू कर दी है बिजनौर में एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष षोएब खान ने मौलाना अनवारूलहक और मुफ्ती नईम काजमी के समर्थन में उतरते हुए उन्हे बेकसूर बताया और कमलेष तिवारी हत्याकांड में एक विषेश समुदाय के लोगो को फंसाने का आरोप लगाया