नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव राजा का ताजपुर में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक महिला का शव घर के कमरे में पड़ा मिला। शव की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 प्रवीन रंजन सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण और शव को कब्ज़े में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की जिसपर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार उक्त मामले में अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।