कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

0
438
स्योहारा मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी विभाग द्वारा एक दिवसीय कबड्डी का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समीक्षक अभिषेक राणा तथा निर्णायक दिनेश कुमार और सह निर्णायक तुषार राणा रहे . कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर संघचालक शौवीर सिंह, ज्यैष्ट गन्ना विकास निरिक्षक विरेन्द्र नाथ सहाय, समाजसेवी एवं उद्योगपति संजय जैन, वरिष्ठ पत्रकार कान्ता प्रसाद पुष्पक, सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं सर्वजातीय एकता की मिशाल डॉ मनोज कुमार वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सह जिला संघचालक मुकेश कुमार, जिला प्रचारक दीपक एवं जिला कार्यवाह विपिन द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर प्रतियगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में संघ की ग्रामीण अंचलों की टीमों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में सबसे पहले सहसपुर एंव नहटौर की टीम ने कबड्डी खेली और तीस अंको से नहठौर टीम जीत गयी प्रतियोगिता जारी रही।
प्रतियोगिता आयोजन के विषय में नगर कार्यवाह अर्पित त्यागी ने बताया कि कबड्डी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत लाभकारी है। कबड्डी का यह खेल एकता और सद्भाव की भावना का प्रतीक है। संघ द्वारा युवाओं, विद्यार्थियों एवं समाज को जोड़ने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। प्रतियोगिता में उपस्थित मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा समस्त टीमों का उत्साहवर्धन एवं मनोबल बढ़ाया गया।