बहराइच जिले से अपहृत युवक की लोकेशन जनपद बिजनौर के रेहड़ में मिलने पर घंटो की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया। वहीं कथित अपहृत ने अपहरण को झूठ बताते हुए गुस्से में घर छोड़ने की बात कही।
रेहड़ थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि एक सिक्ख युवक का अपहरण कर भूतपुरी अल्हैपुर बाॅर्डर से होते हुए काशीपुर की ओर ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने अल्हैपुर बाॅर्डर पर बैरिकैंडिंग कर वाहन चैकिंग शुरू कर दी थी। तभी स्वाट टीम द्वारा युवक को एक बस में ले जाये जाने की सूचना मिली जिसपर पुलिस ने उक्त यूपी रोडवेज़ की बस को जसपुर में रोक कर युवक को सकुशल बरामद कर लिया। उधर थाने पर आकर कथित रूप से अपहृत युवक गुरविन्दर ने बताया कि उसका अपहरण नही हुआ था बल्कि वह गुस्से में घर से भाग आया था।
रेहड़ पुलिस ने युवक की बरामदगी की सूचना बहराईच जिले के सुजौली थाने पर भी दी जिसके बाद सुजौली थाना पुलिस और युवक के परिजन युवक गुरविंदर को अपने साथ ले गये।