ताज़ा खबरेंबिजनौर ओवरलोड डंपर व खनन को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश द्वारा abhitaknews - फ़रवरी 19, 2021 0 398 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर के नगीना देहात रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टांडा माई दास में ओवरलोड डंपर व खनन को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश,जिसको लेकर अवैध खनन के चलते ग्रामीणों ने आज सड़क पर जाम लगा दिया ग्रामीण इतने आक्रोशित है कीे बड़ा बवाल भी हो सकता था, आपको बता दें की पूरा मामला क्या है मामला यह है कि गांव का जो कच्चा रास्ता है जिससे प्रतिदिन ग्रामीण अपने आने जाने में मुख्य रूप से इस्तेमाल करते हैं जो कि उनका मुख्य मार्ग है हाईवे पर आने के लिए भी उसी रास्ते का इस्तेमाल किया जाता है जोकि अब ओवरलोड डंपर की वजह से खस्ताहाल हो गया हैं जिसकी वजह से ग्राम वासियों को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है अगर रात को किसी की तबीयत खराब हो जाए उसे स्वास्थ्य विभाग लाने के लिए जो रास्ते पर कार भी नहीं निकल सकती है इतना कीचड़ भरा है उस रास्ते पर पैदल चलना भी मुश्किल हैअभी कुछ दिन पूर्व ओवरलोड डंपर से 2 जवान युवाओं की मौत हो चुकी जिन्हें डंपर ने कुचल दिया लेकिन शासन-प्रशासन बिल्कुल मौन है ना ही कोई अधिकारी इधर को आने को तैयार है ना खनन अधिकारी खनन का निरीक्षण करने के आते हैं आरटीओ और खनन अधिकारी नहीं करते ओवरलोड डंपर पर कोई कारवाई शासन पुलिस प्रशासन बिल्कुल मौन आंखें बंद करके बैठा हुआ है क्या किसी बड़े हादसे की इंतजार की जा रही है