गेंहू के बीज पर ओवररेंटिंग के विरोध को लेकर जलीलपुर में राजकीय कृशि बीज भंडार पर राश्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्षन कर दिया, किसानो की माने तो बीज भंडार के प्रभारी गेंहू का बीज प्रिंट से अधिक मूल्य पर बेचकर किसानोे का षोशण कर रहे है किसानो ने ओवररेेटिंग के खिलाफ प्रदर्षन कर आंदोलन की चेतावनी दी है