उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर बनवाए गए शौचालयों के दावे फेल होते नज़र आ रहे हैं। जनपद संभल के विकासखंड संभल में सभी ग्राम पंचायतों को ओडीएफ घोषित करके और ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बना दिए गए हों लेकिन हकीकत में स्थिति कुछ और है। विकासखंड की ग्राम पंचायत मोमिनपुर कढ़ेरा के ग्राम हादकपुर में बना सामुदायिक शौचालय आज तक खुला नहीं है जबकि इसको कई महीने पहले हैंड ओवर कर दिया गया है। इस मामले में जब ग्राम पंचायत सचिव आकाश बाबू से बात की गई तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नही दिया। सूत्रों की माने तो यह सामुदायिक शौचालय एक निजी जमीन पर बना दिया गया है। आखिर ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान सरकार के शासनादेश की धज्जियां क्यों उड़ा रहे हैं।