घटनायेंमुरादाबाद ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट, एक की मौत द्वारा abhitaknews - फ़रवरी 24, 2021 0 279 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में तेज़ धमाके की आवाज़ से लोग दहशत में आ गए, जानकारी करने पर पता चला कि जामा मस्जिद के पास रामगंगा नदी के उपर बने पुल के निकट अवैध रूप से स्टोर किये जा रहे अक्सीज़न गैस सिलेंडर को एक कामगार ट्रक से उतार कर नीचे रख रहा था। तभी ट्रक से उतारते वक्त एक सिलेंडर पुल की दीवार से टकरा गया जिससे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना भयानक था कि पास में खड़े कामगार शरीफ के आधे धड़ के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने धमाके में घायल शरीफ को अस्पताल पहुचाया लेकिन तब तक 40 वर्षीय कामगार शरीफ की मौत हो चुकी थी। धमको की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची और मृतक कामगार के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली सदर हिंदू सिद्धार्थ के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह धमाका कैसे हुआ और अक्सीज़न सिलेंडर क्यों जमा किये जा रहे थे आपको बता दें कि अक्सीज़न सिलेंडर का इस्तेमाल अस्पतालों में मरीज़ों को अक्सीज़न देने के साथ-साथ मुरादाबाद में बनने वाले पीतल के बर्तनों की वैल्डिंग में भी इस्तेमाल किया जाता है