
जानकारी के अनुसार स्थानीय मोहल्ला भगवान निवासी सौरभ सैनी पुत्र रामकुमार सैनी एक शिकायत के बाद नगर के मोहल्ला दर्जियान में असलम अहमद तथा रियाज अहमद के मकान में लगी एसी को ठीक करने अपने सहयोगी समीर अहमद के साथ आए थे। जब वह एसी के आउटडोर में गैस डाल रहे थे तभी अचानक सिलेंडर फट गया और सौरभ सैनी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलते ही धामपुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर सीएससी स्थित मोर्चरी में रखवा दिया। उधर इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।