नजीबाबाद में स्टेट बैंक के फील्ड आॅफिसर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई, बताया जा रहा है कि गोरखपुर निवासी चैतन्य भारद्वाज नजीबाबाद की साहनपुर स्थित एसबीआई की षाखा में फील्ड आॅफिसर था, चैतन्य नजीबाबाद के आदर्ष नगर में किराये के मकान में रहता था, जिसका गोली लगा षव बाथरूम से बरामद हुआ, घटना की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने षव को पीएम के लिये भेजा, जानकारी है कि मृतक चैतन्य लगभग दो महीने पहले ही गोरखपुर से यहां आया था, फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणो को तलाषने में जुट गई है