ताज़ा खबरेंबिजनौरहेल्थ एसडीएम ने किया कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण द्वारा abhitaknews - जुलाई 7, 2019 0 269 FacebookTwitterPinterestWhatsApp सावन माह में षुरू होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर आज चांदपुर उपजिलाधिकारी ने खस्ता हाल पड़े चांदपुर नहटौर रोड का निरीक्षण किया, दरअसल इन दिनो चांदपुर से नहटौर को जाने वाला लगभग 23 किलोमीटर लंबा मार्ग खस्ता हाल पड़ा है हर साल सावन माह में होने वाली कावड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार से जल भरकर अमरोहा, बुलंदषहर, गाजियाबाद,हापुड़, स्याना, अलीगढ़,गजरौला, मंडी धनौरा, आदि कई जिलो में पहुँचने के लिये षिवभक्त इसी मार्ग से होकर गुजरते है ऐसे में मार्ग के खस्ता हाल होने पर कावड़तियों को खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है, इसके अलावा पैजनिया और नहटौर रोड रोड पर सड़क निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है ऐसे में कावड़तियों को और भी दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा, कावड़तियों की सहूलियत के ध्यान में रखते हुए चांदपुर एसडीएम परमानन्द झा ने आज सड़क निरीक्षण किया, और संबंधित विभाग के अधिकारियों को मार्ग का दुरूस्तीकरण कर कावड़ यात्रा को सुगम बनाने के निर्देष दिये