एमएससी संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

0
293

जनपद बिजनौर के जलीलपुर क्षेत्र में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय एसएमसी संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चांदपुर से भाजपा विधायक कमलेश सैनी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य संयोजक विश्वाश कुमार ने राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा विद्यालय प्रबन्धन समिति के अधिकार एवं उद्देष्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम में समस्त ए.आर.पी. द्वारा अपना अपना प्रस्तुतीकरण पी.पी.टी. के माध्यम से दिया गया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चांदपुर से भाजपा विधायक कमलेश सैनी और चांदपुर उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 मुकेश यादव एवं तसलीम हमीनी ने संयुक्त रूप से किया। वहीं दूसरी ओर रेहड़ क्षेत्र के बादीगढ़ में भी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय एसएमसी संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के माध्यम से विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने संगोष्ठी में जानकारी देते हुए डीबीटी के माध्यम से सीधे अभिभावकों के खातों में प्रति विद्यार्थी 11 सौ रूप्ये भेजे जा रहे हैं जिसमें उन्हें बच्चों के लिए ड्रेस, स्वेटर, जूते व मौजों की व्यवस्था करनी है और मिड डे मील में पौश्टिक आहार दिया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि भाजपा विधायक कुँवर सुशांत सिंह ने शिक्षा के बेहतर प्रयास के लिए हर संभव सहयोग का विष्वास दिलाया।