एन सी सी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

0
274

जनपद बिजनौर के मौरना स्थित देवता महाविद्यालय में एन.सी.सी. यूपी की 32 वीं बटालियन धामपुर के कमान अधिकारी कर्नल विशाल चड्ढा के निर्देशन में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कमांडेंट कर्नन विशाल चड्ढा ने कैडेट्स को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए सेना में किस प्रकार भर्ती हो सकते हैं इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेना मं भर्ती होकर देष की सेवा का जज़्बा हर कैडेट में होना चाहिए।

कैंप के दौरान कैडेट्स को सेल्फ लोडिंग राइफल के पुर्जों एवं कार्यशैली से अवगत कराया साथ ही ड्रिल की कवायद भी कैडेट्स को भली भांति सिखाई गई। कैंप में एम.क्यू. इंटर काॅलेज, आर.एस.पी. इंटर काॅलेज स्योहारा, आर.एस.एम. इंटर काॅलेज, लक्ष्य काॅलेज, गुरु नानक डिग्री काॅलेज, आदि विद्यालयों के कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। कैंप के दौरान कोविड-19 से बचाव के दिषा निर्देशों का पालन करते हुए सभी कैडेट्स का तापमान चैक किया गया इसके अतिरिक्त कैंप से पहले कैंप एरिया को सैनिटाईज़ भी कराया गया।

Leave a Reply