
दरअसल थाना शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला चाहशीरी में बीती रात अरमान के पुत्र इकरार के जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान कार्यक्रम में आकिब ,इमरान और बसी उर्फ पिद्दी की आपस मे कहासुनी हो गयी। कहासुनी के दौरान तीनो में से एक ने तमंचे से फायरिंग कर दी। जिसमे एक गोली 11 साल के जुनैद को लग गयी। गोली लगने पर जुनैद को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जश्न में मौत हो जाने से सभी की खुशियां गम में तब्दील हो गयी। मृतक जुनैद हीमपुर दीपा थाना इलाके के मुबार्कपुरकला गांव का रहने वाला है और रिश्तेदारी में आया हुआ था। गोली चलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। अभी आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है। इस घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। उधर इस घटना को लेकर सरकारी डॉक्टर राम कुमार ने बताया कि बच्चे को लेकर परिजन आये थे और सर में चोट लगने की बात कह रहे थे हो सकता है कि बच्चे की सर पर गोली लगी हो। इलाज के दौरान बरहाल बच्चे ने दम तोड़ दिया है।